Lok Sabha Election: यूपी की 51 सीटों पर BJP प्रत्याशियों की घोषणा, जानिये किसको कहां से मिला टिकट

डीएन ब्यूरो

लोक सभा चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार शाम को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें यूपी की कुछ सीटों भी शामिल हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा
भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा


नई दिल्ली: लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिये भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार शाम को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें उत्तर प्रदेश की कुल 80 सीटों में से 51 सीटों पर भी पार्टी प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया गया है।

लखनऊ से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को फिर से टिकट दिया गया। 

मथुरा- हेमामालिनी, उन्नाव से साक्षी महराज, अमेठी स्मृति इरानी, फतेहपुर- साध्वी निरंजन ज्योति को टिकट दिया गया है। 

पहली सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल है। पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। 

यूपी से भाजपा उम्मीदवारों की सूची 

राज्यवार सीटें

भाजपा ने उत्तर प्रदेश की 51 सीटों के अलावा पश्चिम बंगाल की 26, मध्य प्रदेश-24, गुजरात-15, राजस्थान-15, केरल-12, तेलंगाना-9 झारखंड-11, छत्तीसगढ़-11, दिल्ली- 05 जम्मू कश्मीर-3 सीटों समेत कुल 195 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया। 

दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। 

भाजपा गोरखपुर मंडल समेत उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों पर भी पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा की है।










संबंधित समाचार