Lok Sabha Election: लखनऊ में बोले अखिलेश यादव- BJP चारों खाने चित, केजरीवाल ने भी सरकार पर बोला जमकर हमला

डीएन ब्यूरो

यूपी के लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गुरुवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कांफेंस को संबोधित किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: देश में लोकसभा चुनावों के तहत 4 चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है और देश पांचवें चरण के मतदान को लिए पार्टियां मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए धुंआधार प्रचार कर रही है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ में संयुक्त  प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। 

लखनऊ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सीएम केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए मिली अंतरिम जमानत के बाद लखनऊ में यह उनकी इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस है।

इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार बीजेपी के चारों खाने चित है। जनता BJP की चाल को समझ गई है। इस बार बीजेपी 140 सीट के लिए भी तरसेगी। बीजेपी झूठ बोलने वाली पार्टी है। ये झूठ की यूनिवर्सिटी खोलेगी। 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह को पीएम बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी इन चुनावों में जीत जाती है तो 2 महीने के अंदर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके पद से हटा देगी।

अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी को पंजाब में एक भी सीट नहीं मिल रही है

उन्होंने कहा कि अगले साल नरेंद्र मोदी 75 साल के हो जाएंगे। बीजेपी नेताओं के 75 साल पर रिटायरमेंट के अघोषित नियम की याद दिलाते हुए केजरीवाल ने कहा कि उम्मीद है कि मोदी इस नियम को खुद पर भी लागू करेंगे।










संबंधित समाचार