महराजगंज: गीदहा गाँव और सिवान में भीषण आग का तांडव, गाँव छोड़ भागे भयभीत ग्रामीण, खेतों में खड़ी कई एकड़ गेहूं की फसल खाक, देखिये वीडियो

डीएन ब्यूरो

भीषण गर्मी के बीच महराजगंज जनपद के गीदहा गाँव और सिवान में भीषण आग का तांडव शनिवार को भी सामने आय़ा। भीषण आग से भयभीत लोग गाँव छोड़ने को मजबूर दिखे। खेतों में खड़ी गेहूं की फसल खाक हो गई है। पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: जनपद में भीषण गर्मी के बीच पिछले दिनों से आग का तांडव लगातार जारी है। शनिवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के गीदहा गाँव और सिवान में भीषण आग का तांडव नजर आया है। भीषण आग के कारण भयभीत लोगों को गांव-घर छोड़ते देखा गया। आग की भीषण लपटों के कारण खेतों खड़ी गहूं के फसल राख हो गई है। आग ने किसानों के सपनों को भी खाक कर दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के गीदहा गाँव और सिवान में लगी भीषण आग के कारण लोग काफी भयभीत है। चारों ओर आग की लपटें और धुएं के गुबार के अलावा और कुछ नजर नहीं आ रही है। लोगों ने पहले पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन भीषण आग के विकराल रूप के सामने ग्रामीणों से सभी प्रयास विफल साबित हुए।

आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिये पहुंची है। दमकल विभाग द्वारा आग बुझाने के प्रयास जारी है। बताया जाता है कि इस आग के कारण लाखों रूपये की फसल बर्बाद हो चुकी है। 










संबंधित समाचार