महराजगंज: ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों से मनरेगा का पैसा हड़पने का आरोप, देखिये धानी ब्लॉक के गांव से डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद के धानी ब्लॉक में मनरेगा में काम करने वाले लोगों से पैसा हड़पने का गंभीर मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट



धानी (महराजगंज): धानी ब्लॉक के बेलसर गांव से मनरेगा में काम करने वाले लोगों से पैसा हड़पने का गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर मनरेगा का पैसा हड़पने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत खण्ड विकास अधिकारी से भी की और ब्लॉक ऑफिस पर प्रदर्शन कर लिखित ज्ञापन सम्बधित अधिकारी को दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए ग्रामीण रतना देवी जयसवाल ने बताया "कुछ महीने पहले मैंने 15 दिन मनरेगा में काम किया था, कुछ महीने बाद प्रधान ने मुझे बुलाया और 3000 रुपये मेरे खाते से निकलवा लिए, जब मैने पूछा कि मेरा पैसा कब आएगा तो प्रधान बोले कि कुछ दिन में आ जायेगा। दोबारा पूछने पर कुछ भी सही से नहीं बताया, प्रधान ने पैसा हड़प लिया"।

सुमिला देवी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि " उसने और उसके पति ने भी 13-13 दिन मनरेगा में काम किया था। प्रधान ने उनसे भी 4000 रुपए निकलवाए, जब सुमिला देवी ने प्रधान से इसके बारे पूछा तो प्रधान ने कहा कि यह उसका पैसा था, इसलिए निकलवाया है"।

जब इस मामले में प्रधान से फोन पर बात करनी चाही तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।  इस मामले में APO ने बताया कि उन्हें आये हुए अभी दो महीने ही हुए है। उन्होंने इस मामले की जांच करवाने की बात कही।










संबंधित समाचार