Flood in UP: बाढ़ प्रभावित महराजगंज जिले के जर्दी डोमारा बांध में रिसाव, अलर्ट जारी, डीएम ने टीम संग किया निरीक्षण

डीएन ब्यूरो

जनपद में बाढ़ के प्रकोप के बीच एक और मुसीबत सामने आयी है। रोहिन नदी में पानी का जबरदस्त बढ़त के कारण जर्दी डोमरा बांध में रिसाव होने लगा है। जिलाधारी ने आज मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिये। पूरी रिपोर्ट

मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते जिलाधिकारी
मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते जिलाधिकारी


महराजगंज: जनपद में बाढ़ के प्रकोप के बीच एक और मुसीबत सामने आयी है। रोहिन नदी में पानी का जबरदस्त बढ़त के कारण जर्दी डोमरा बांध में रिसाव होने लगा है। बांध का यह रिसाव जारी है, जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। बांध से रिसाव की सूचना के बाद जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने आज मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और जरूरी निर्देश जारी किये।  

बाढ़ के बीच रोहिन नदी अपने उच्चतम जल-स्तर पर है, जिसके कारण स्थिति अत्यंत संवेदनशील हो गयी है और तटबंध में कई जगह रिसाव हो रहा है। रिसाव स्थलों की मरम्मत सिंचाई विभाग द्वारा की जा रही है। जिलाधिकारी ने रिसाव-स्थलों और हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया।  

जर्दी डोमरा बांध में रिसाव के निरीक्षण के लिये पहुंचे जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहाँ भी रिसाव की सूचना मिलती है, उन स्थलों की तत्काल मरम्मत करायी जाये। इसमें जरा भी शिथिलता न बरती जाए। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि राजस्व और पुलिस की टीम 24 घण्टे तटबंध की पेट्रोलिंग करें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को टाला जा सके।










संबंधित समाचार