कुशीनगर: समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिये चौकी प्रभारियों को मिला सीयूजी नम्बर

डीएन संवाददाता

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण के लिये जिले के सभी थाना क्षेत्रों के चौकी प्रभारियों एवं हल्का प्रभारियों को सीयूजी नम्बर प्रदान दिया गया है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


कुशीनगर: पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं जनसहयोग के साथ ही अपराधों पर त्वरित सूचना व कार्यवाही हेतु जिले के सभी थाना क्षेत्रों के चौकी प्रभारियों एवं हल्का प्रभारियों को सीयूजी नम्बर प्रदान किया है। इससे क्षेत्र में सभी चौकी प्रभारी एवं हल्का प्रभारी आपस में सीयूजी नम्बर पर सूचना दे सकते है।

यह भी पढ़ें | कुशीनगर: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इससे पुलिस मौके पर पहुंचकर समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करेगी, साथ ही अपराधों पर अंकुश लगेगा। कुल 83 चौकी प्रभारियों एवं हल्का प्रभारियों को सीयूजी नम्बर दिया गया है, जो समस्त चौकी प्रभारियो एवं हल्का प्रभारियो के पास उपलब्ध हो गया है, अभी तक केवल थाना प्रभारियों को ही सीयूजी नम्बर प्रदान किया गया था।

यह भी पढ़ें | कुशीनगर: एसपी ने कहा- अवैध कारोबारियों और अपराधियों को संरक्षण देने वालों की सूची करें तैयार










संबंधित समाचार