महामहिम को रक्षाबंधन पर 50 फीट की चिट्ठी राखी भेंट करेंगी कानपुर की बेंटियां
कानपुर में ‘बेटी बचाओ अभियान’ के तहत यहां की छात्राओं ने महामहिम राम नाथ कोविंद के लिए रक्षाबन्धन के अवसर पर 50 फ़ीट की चिट्ठी राखी तैयार की है।
कानपुर: यूपी के कानपुर में ‘बेटी बचाओ अभियान’ के तहत यहां की छात्राओं ने महामहिम राम नाथ कोविंद के लिए रक्षाबन्धन के अवसर पर 50 फ़ीट की चिट्ठी राखी तैयार की है। इस चिट्ठी राखी के माध्यम से चीन पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाने की भी मांग की गई है। बेटियों ने यहां "कोविन्द बाबा से मनुहार- चीन को चटकाओ अबकी बार" के उद्द्घोष के साथ इस अभियान की शुरुआत की।
चीन के नापाक इरादे नही होने देंगे कामयाब
यह भी पढ़ें |
कानपुर: शराब के खिलाफ महिलाओं का उग्र प्रदर्शन जारी, ठेके में लगाई आग
इस अभिय़ान का शुभारंभ करते हुए महापौर कैप्टन जगत वीर सिंह द्रोण ने कहा कि चीन की कमर तोड़ने के लिए उसके उत्पादों की बिक्री और उनका बहिष्कार करना होगा। उन्होनें कहा कि इस मुहिम में सभी का सहयोग जरूरी है।
व्यापारी नेता सन्त मिश्र ने चीन के इस विरोध को जन-जन का अभियान बनाने का संकल्प लिया। वहीं रोटरी क्लब के सेंट्रल अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने अपने सभी सदस्यों से चीनी उत्पादों के बहिष्कार का शपथ पत्र भरवाने की बात कही।
यह भी पढ़ें |
कानपुर: पुलिस चौकी के सामने शोरूम से लाखों की चोरी
अभियान संयोजक मनोज सेंगर ने बताया कि बड़ी कंपनियां अपने जॉब वर्क चीन में करा कर उत्पादों को सीधे देश मे बेच रही है, इन पर प्रतिबंध लगाना आवश्यक है। इस मौके पर छात्रा शीना परवीन ने बताया कि हम यह राखी राष्ट्रपति जी को भेजने जा रहे हैं, उनसे गुजारिश है कि वह चीन की हेकड़ी हमेशा के लिए भुला दें। इस राखी पर हम लोगों ने स्लोगन भी लिखे हैं।