फतेहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पोक्सो एक्ट के आरोपी को किया गिरफ्तार
फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: किशनपुर थाना क्षेत्र में एक अहम कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पोक्सो एक्ट के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सियाराम उर्फ सीताराम निषाद (पुत्र भवानीदीन, निवासी भीखापुर, मजरा कचरा) के रूप में हुई है, जो महिला अधिनियम और पोक्सो एक्ट के तहत फरार चल रहा था।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर से अवैध खनन का चौंकाने वाला मामला, की गई बड़ी कार्रवाई
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ महिला अधिनियम और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था, जिसके बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी। किशनपुर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में तीन बड़े अपराधी गिरोहों पर पुलिस की कार्रवाई, 20 पर लगा Gangster Act
इस गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक दिवाकर सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल मदन मोहन और कांस्टेबल मिथलेश पाल सहित पुलिस टीम का अहम योगदान रहा। पुलिस प्रशासन ने इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मानते हुए इसे उनकी कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा बताया।