Kidnapping In Bihar: लखीसराय में बदमाशों का बोलबाला, छात्र का किया अपहरण; जानें पूरा मामला
बिहार के लखीसराय से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लखीसराय: चितरंजन के टाउन थाना क्षेत्र में एक युवक का कार से अपहरण किए जाने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह वारदात बुधवार की देर शाम को हुई, जब तीन से चार युवकों ने संतर मोहल्ला निवासी अंशु कुमार का अगवा कर लिया। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया, और सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई शुरू की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,अंशु कुमार का अपहरण चितरंजन रोड से किया गया। यह मामला तब और गंभीर हो गया जब यह सामने आया कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इससे पुलिस को अपराधियों की पहचान करने में मदद मिली।
टाउन थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ तुरंत कार्रवाई की
यह भी पढ़ें |
Bihar Suicide: जहानाबाद में शौक की लहर! कम अंक आने पर छात्र ने उठाया खौफनाक कदम
टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने पुलिस बल के साथ तुरंत कार्रवाई का निर्णय लिया। उनकी अगुवाई में पुलिस ने छापेमारी का इंतजार नहीं किया और संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया। टीम ने पचना रोड पर अपहर्ताओं की कार को भी बरामद कर लिया। जिससे उनकी गतिविधियों का पता लगाने में मदद मिली।
पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की खोजबीन के लिए छापेमारी की
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, एसडीपीओ शिवम कुमार ने पूरे मामले की निगरानी की। उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने लगातार अपहरणकर्ताओं की खोजबीन के लिए कई स्थानों पर छापे मारे । जिससे अपहृत युवक को जल्दी से जल्दी सुरक्षित रूप से वापस लाने का प्रयास किया गया।
यह भी पढ़ें |
Bihar News : युवती का खोया iPhone , तो दिखाया ऐसा पागलपन; सभी देखते ही हैरान
अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले 8 अपराधी हुए गिरफ्तार
करीब आठ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद, पुलिस ने अगवा हुए युवक को सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में शामिल आठ अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी रहेगी और सभी संलिप्त व्यक्तियों को सख्त सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु किया
पुलिस ने कहा कि यह उनकी प्रभावी कार्यवाही का परिणाम है । जिसमें सभी पुलिसकर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। अपहरण की घटना की एफआईआर दर्ज कर ली गई है और इस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।