Resolution Against Farm Laws: नये कृषि कानूनों के खिलाफ केरल विधानसभा में प्रस्ताव पास, जानिये ताजा अपडेट
नये कृषि कानूनों के खिलाफ केरल विधानसभा के विशेष सत्र में में आज एक प्रस्ताव पास कर दिया गया गया। जानिये इससे जुड़ा ताजा अपडेट
नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार के नये कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के बीच केरल विधानसभा का आज विशेष सत्र बुलाया गया। विधान सभा के इस सत्र में केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पास कर दिया गया। केरल सरकार ने इस प्रस्ताव को पेश करते हुए कहा कि देश इस समय एक कठिन परिस्थिति से गुजर रहा है और आंदोलनकारी किसानों के साथ खड़ा होना राज्य सरकार का कर्तव्य है।
केरल सरकार द्वारा बुलाये गये इस सत्र में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया, जिसे सदन से पास कर दिया गया। इस प्रस्ताव को पहले ही कांग्रेस सहित विपक्ष अपना समर्थन देने की घोषणा कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
Farm Bills 2020: गहलोत सरकार का ऐलान- राजस्थान में भी लाया जायेगा केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ विधेयक
विधान सभा के विशेष सत्र में प्रस्ताव पेश करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा, 'वर्तमान स्थिति यह स्पष्ट करती है कि यदि किसानों का आंदोलन जारी रहा, तो यह केरल को गंभीर रूप से प्रभावित करेगा। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि अगर अन्य राज्यों से खाद्य पदार्थों की आपूर्ति बंद हो जाती है तो केरल में भुखमरी हो जाएगी।'
प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि आंदोलन खराब मौसम के बीच हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, 'तीनों कानून केवल बड़े कॉर्पोरेट घरानों की मदद करेंगे।'
यह भी पढ़ें |
दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में जमकर हंगामा, किसानों के समर्थन में प्रस्ताव, AAP विधायकों ने फाड़ी कृषि कानून की कॉपियां