Rahul Gandhi: वायनाड में बोले राहुल गांधी- अधिकतर किसान नए कृषि कानूनों को पूरा नहीं जानते, वरना देश भड़क उठेगा

डीएन ब्यूरो

केरल के वायनाड से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश के अधिकतर किसान केंद्र द्वारा लाये गये तीन नये कृषि कानूनों के बारे में नहीं जानेत हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

वायनाड में राहुल गांधी का संबोधन
वायनाड में राहुल गांधी का संबोधन


नई दिल्ली: अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि देश के अधिकतर किसानों को नये कृषि कानूनों की पूरी तरह जानकारी नहीं है, यदि किसान इन नये कृषि कानूनों को पूरी तरह समझ लेंगे तो सभी किसान और पूरा देश भड़क सकता है।

राहुल गांधी ने फिर एक बार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज देश के प्रत्येक उद्योग पर केवल 3-4 लोगों का एकाधिकार है। उन्होंने कहा कि नये कृषि कानूनों को भी व्यापारियों और उद्यमियों को फायदा पहुंचाने के लिये मोदी सरकार द्वारा लाया गया है। यदि देश के सभी किसान इस कानून का पूरा विवरण समझ लेगें तो देश भर में प्रदर्शन हो जायेगा। देश के लोग भड़क जाएंगे। 

राहुल गांधी ने केरला के कालपेट्टा के चंद्रगिरी ऑडिटोरियम में यूडीएफ कन्वेंशन को भी संबोधित किया।










संबंधित समाचार