Farm laws: राहुल गांधी बोले- नये कानूनों से देश का कृषि क्षेत्र होगा बर्बाद, चंद लोगों का अर्थव्यवस्था पर कब्जा

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आज पार्टी मुख्यालय में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा बनाये गये तीन नये कृषि कानूनों को लेकर फिर एक बार गहरी चिंता जतायी। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

किसानों के समर्थन में बुकलेट को लांच करते राहुल गांधी
किसानों के समर्थन में बुकलेट को लांच करते राहुल गांधी


नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को नए कृषि कानूनों को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में मुट्ठीभर लोगों का देश की अर्थव्यवस्था पर कब्जा हो रहा है, ये लोग पीएम मोदी के दोस्त है और इन लोगों को सरकार से पूरा संरक्षण मिल रहा है। इस मौके पर राहुल गांधी ने कांग्रेस की ओर से एक बुकलेट भी जारी की, जिसमें यह बताने की कोशिश की गयी है कि नये कृषि कानूनों से किस तरह खेती-किसानी और जीवन बर्बाद होगा।

राहुल गांधी ने पार्टी मुख्यालय में नये कृषि कानूनों को लेकर एक बुकलेट को भी जारी किया और मीडिया से बातचीत में कहा कि देश के 60 फीसदी लोग कृषि पर निर्भर हैं। कांग्रेस पार्टी देश के 62 करोड़ मेहनती किसान-मज़दूरों के लिए न्याय की माँग कर रही है लेकिन सरकार द्वारा कृषि पर भी एकाधिकार की कोशिश की जा रही है। नए कृषि कानूनों को इस तरह से बनाया गया है कि वह देश के कृषि क्षेत्र को बर्बाद कर देंगे।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि आज तक खेती में सरकार का एकाधिकार नहीं था। लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने चार-पांच लोगों के हाथों में खेती का पूरा ढांचा दे दिया हैं। हर इंडस्ट्री में चार-पांच लोगों का एकाधिकार बढ़ रहा है, मतलब इस देश के चार-पांच नए मालिक हैं।

उन्होंने कहा कि अब तक पावर, पोर्ट, एयरपोर्ट में सिर्फ चार-पांच लोगों की मोनोपॉली है लेकिन खेती में अब यह मोनोपॉली बढ गयी है, जिसके देश का कृषि क्षेत्र बर्बाद हो रहा है। 










संबंधित समाचार