Kisan Andolan: राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद राहुल गांधी का सरकार पर बड़ा हमला, प्रियंका गांधी समेत सभी कांग्रेसी रिहा

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दों को लेकर गुरूवार को राष्ट्रपति से मुलाकात की, जिसके बाद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया। इससे पहले प्रियंका गांधी समेत हिरासत में लिये गये सभी कांग्रेसियों को पुलिस ने रिहा कर दिया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला
मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला


नई दिल्ली: मोदी सरकार के नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के साथ ही देश की राजनीति में भी हर रोज नया उबाल आता जा रहा है। किसानों के मसलों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने गुरूवार को राष्ट्रपति से मुलाकात की और उसके बाद केंद्र की मोदी सरकार जमकर हमला बोला। इसके अलावा किसानों के मुद्दों को लेकर ही राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालने के दौरान हिरासत में ली गयी  प्रियंका गांधी समेत सभी कांग्रेसी नेताओं को पुलिस द्वारा हिरासत से रिहा कर दिया गया। 

राहुल गांधी ने कृषि कानूनों के मसलों पर गुरूवार को एक बार फिर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें नये कानूनों से किसानों की समस्याओं को अवगत कराया। राहुल ने इसके साथ ही नये कृषि कानूनों को रद्द करने की भी अपील की। राहुल गांधी ने सरकार से संसद का संयुक्त सत्र बुलवाकर नये कानून को तुरंत रद्द करने की अपनी मांग को फिर एक बार दोहराया।

यह भी पढ़ें | Rahul Gandhi in Lok Sabha: संसद में राहुल गांधी बोले- देश को चार लोग चला रहे हैं, ये ‘हम दो, हमारे दो’ की सरकार

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जो भी मोदी सरकार के खिलाफ बोलता है, मोदी सरकार उन्हें आतंकी बताना शुरू कर देती हैं। उन्होंने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि यदि कल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत भी सरकार के खिलाफ हो जाएं, तो मोदी सरकार द्वारा उन्हें भी आतंकी बता दिया जाएगा।

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और नरेंद्र मोदी का एक ही लक्ष्य है और उनके इन लक्ष्यों को अब देश का किसान-मजदूर समझ गया है। उनका लक्ष्य अपने अमीर दोस्तों को फायदा पहुंचाना है, जो भी नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़े होते हैं वो उनके बारे में कुछ ना कुछ गलत बोलते रहते हैं।

यह भी पढ़ें | Kisan Andolan: राहुल गांधी समेत पांच विपक्षों नेताओं ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, नये कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग

 इससे पहले आज नये कृषि कानूनों के खिलाफ विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक कांग्रेस के मार्च को पुलिस ने इजाजत नहीं दी। इस दौरान प्रियंका गांधी समेत कई कांग्रेसी पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिये गये, जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया।

कांग्रसी नेता आज सुबह राष्ट्रपति को 2 करोड़ किसानों के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन सौंपने के लिये राष्ट्रपति भवन जा रहे थे, इसी दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा उनको हिरासत में लिया गया। हालांकि कुछ समय बाद सभी को रिहा कर दिया गया। पुलिस द्वारा सभी को इजाजत ने देने और हिरासत में लेने के बीच राहुल गांधी ने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति से किसान मसलों पर बात की।










संबंधित समाचार