Kisan Andolan: राहुल गांधी समेत पांच विपक्षों नेताओं ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, नये कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग

डीएन ब्यूरो

किसानों के आंदोलन के बीच राहुल गांधी समेत विपक्षी पार्टियों के एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

राष्ट्रपति को ज्ञापने देते नेता
राष्ट्रपति को ज्ञापने देते नेता


नई दिल्ली: कृषि कानूनों के विरोध में 14 दिनों से जारी किसानों के आंदोलन के बीच विपक्षी दलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। राहुल गांधी समेत इन विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने इस मौके पर राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी दिया, जिसमें कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की गयी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने वाले नेताओं में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, डी राजा, सीताराम येचूरी और टीकेएस एलंगवॉन शामिल रहे। सभी विपक्षी नेताओं ने एक सुर में कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की। 

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि किसानों ने देश की नींव रखी है। वो दिन-रात काम करते हैं। मोदी सरकार के ये कानून किसानों के हित में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि तीनों बिल संसद से बिना चर्चा के पास हुए।

राहुल गांधी ने कहा कि किसानों की शक्ति के सामने कोई खड़ा नहीं हो सकता। जब तक ये नये कृषि कानून रद्द नहीं होते तब तक वे डटे रहेंगे। 










संबंधित समाचार