Kisan Andolan: किसान आंदोलन में नया मोड़, कृषि कानूनों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

डीएन ब्यूरो

केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के बीच भारतीय किसान यूनियन सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है, जिससे अब इस मामले में नया मोड़ आ सकता है। डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: नये  कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। केंद्र सरकार और किसानों के बीच छह बार की बातचीत में भी  कोई सहमति न बनने के कारण किसान आंदोलन को तेज करने का ऐलान कर रहे हैं। इस बीच भारतीय किसान यूनियन केंद्र के तीनों नये कृषि कानूनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।

किसान नये कृषि कानूनों को लगातार रद्द करने की मांग करते आ रहे हैं, जबकि सरकार का कहना है कि बिल में संशोधन संभव है, इसे रद नहीं किया जा सकता। अब भारतीय किसान यूनियन ने इन कृषि कानूनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

भारतीय किसान यूनियन के यूनियन के इस रुख के बाद किसानों के आंदोलन में नया मोड़ आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है।

भारतीय किसान यूनियन ने देश की शीर्ष अदालत में एक याचिका दायर कर तीनों नये कृषि कानूनों को चुनौती दी है। याचिका में कहा गया है कि नए कृषि कानून इस क्षेत्र को निजीकरण की ओर धकेल रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन ने भी सरकार से नये कानूनों के रद्द करने की मांग की है।
 










संबंधित समाचार