यूपी में फिर बिकरु कांड जैसी साजिश, दबिश देने गयी पुलिस टीम पर जबरदस्त हमला, दरोगा समेत दो घायल, हथियार छीने गये

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कानपुर का बिकरु कांड दोहराने की साजिश का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और दरोगा की रिवॉलवर लेकर भाग गये। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


कौशांबी: उत्तर प्रदेश में फिर एक बार कानपुर का बिकरु कांड दोहराने जैसी साजिश का मामला सामने आया है। एक आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने मिलकर हमला बोल दिया। इस हमले में दो पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल बताये जाते हैं। अपराधी दरोगा की पिस्टल छीनकर भाग गये, जिसे बाद में बरामद कर लिया गया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई में जुट गयी है। कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। कुछ फरार हमलावरों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें..Murder in UP: मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, हथियार लहराते बदमाश फरार

जानकारी के मुताबिक कौशांबी जिले के सैनी कोतवाली के नरसिंहपुर कछुआ गांव में चोरी के आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी करने पहुंची पुलिस के साथ बुधवार की रात ग्रामीणों की जोरदार बहस होने लगी। पुलिस ने सिंटू नामक आरोपी को हिरासत में लिया। जिसके बाद ग्रामीण आरोपी को हिरासत में लेने का विरोध करने लगे। विवाद बढ़ने पर हिरासत में लिए गए युवक की मां फूल कली ने कई महिलाओं और लड़कों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर ईट-पत्थर व लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। 

यह भी पढ़ें.. यूपी में कुछ भी हो सकता है, थाने के अंदर भाजपा विधायक की पिटाई

इस हमले में एक पुलिस टीम का एक सिपाही और एक दारोगा बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस टीम ने बड़ी मुश्किल से जान बचायी। हमलावर ग्रामीण दारोगा की सर्विस पिस्टल औऱ मोबाइल छीनकर फरार हो गए। हालांकि बाद में गयी पुलिस टीम ने छीनी गयी रिवाल्वर को बरामद कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कहा कि इस घटना में कुछ लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ रासुका के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। कुछ फरार हमलावरों की तलाश की जा रही है। 
 










संबंधित समाचार