यूपी पुलिस टीम पर झांसी में हमला, फायरिंग में बाल-बाल बचे अधिकारी, एक बदमाश को लगी गोली

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश पुलिस टीम पर झांसी में कुछ बदमाशों द्वारा हमला किये जाने की बड़ी घटना सामने आयी है। बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग में पुलिस अधिकारी बाल-बाल बच गया। बाद में हुई मुठभेड़ के पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पूरी रिपोर्ट

पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल (फाइल फोटो)
पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में कुछ बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर हमले की खबर हैं। बदमाशों की फायरिंग में कुछ अधिकारी बाल-बाल बच गये। बदमाशों ने पुलिस टीम पर उस वक्त हमला किया, जब पुलिस टीम चिरगांव थाना क्षेत्र में बदमाशों पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी। बाद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लग गई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में पुलिस ने एक अन्य बदमाश को भी गिरफ्तार करने में सफलता पायी। 

बता दें कि झांसी एसएसपी शिवहरि मीणा के निर्देशन में जिले में ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत वांछित बदमाशों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। इसी अभियान के तहत बीते बुधवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह के नेतृत्व में चिरगांव थाना प्रभारी संजय गुप्ता अपनी टीम के साथ गश्त करते हुए चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम को ग्राम नरी के पास आता देख कुछ बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।

बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर अचानक फायंरिग करनी शुरू कर दी। इस हमले में चिरगांव के थानाध्यक्ष बाल बाल बच गए। इसके बाद पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ हुई।

पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए जबाब में बदमाशों पर फायरिंग की। दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। मुठभेड़ में रोहित नामक एक बदमाश को गोली लग गई और वह घायल हो गया। इसके बाद एक अन्य बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में जुटी हुई है। 










संबंधित समाचार