कौशांबी में भारी बारिश से गिरा मकान का छज्जा, मलबे में दबकर मासूम की मौत
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बारिश के कारण एक मकान का छज्जा गिरने से गंभीर रूप से घायल 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बारिश के कारण एक मकान का छज्जा गिरने से गंभीर रूप से घायल 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
कौशांबी थाने के प्रभारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि कोसम इमाम गांव के मजरा नौहाई निवासी कमलेश पाल का बेटा भानु पाल (12) शुक्रवार शाम गांव के ही बेचू पाल के घर के छज्जे के नीचे खड़ा था।
यह भी पढ़ें |
यूपी में फिर बिकरु कांड जैसी साजिश, दबिश देने गयी पुलिस टीम पर जबरदस्त हमला, दरोगा समेत दो घायल, हथियार छीने गये
उन्होंने बताया कि तभी बेचू पाल के घर का जर्जर छज्जा भरभरा कर गिर पड़ा, जिसके नीचे दबकर बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: कौशांबी के पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी आग, चार लोगों की जलकर मौत, कई झुलसे