कर्नाटक के मंड्या नहर में गिरी बस, स्कूली बच्चों से समेत 25 लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक में मांड्या के पास शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस के नहर में गिर जाने से स्कूली बच्चों समेत कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

घटनास्थल का दृश्य
घटनास्थल का दृश्य


बेंगलुरू: कर्नाटक के मांडया जिले में शनिवार को एक बस नहर में गिर गई।इस दुर्घटना में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई । मृतकों में ज्यादातर स्कूली बच्चे हैं ।

यह भी पढ़ें: अमृतसर के निरंकारी डेरे में हुआ ग्रेनेड हमला.. 3 की मौत, 20 घायल

दुर्घटना पांडवपुरा तालुका के कंकणमरदी में दोपहर के आसपास हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि बचाव दल दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुका है और बचाव कार्य जारी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बस मांडया से पांडवपुरा जा रही थी और नहर में गिरने के बाद पानी में डूब गई । उन्होंने बताया कि मृतकों में ज्यादातर स्कूल के बच्चे हैं जो स्कूल से वापस लौट रहे थे ।

इस बीच, मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने इस दुर्घटना पर शोक जताया और वे तत्काल दुर्घटनास्थल रवाना हो गए ।

यह भी पढ़ें: UP: इन्हें जिंदगी नहीं प्यारी.. जल्दबाजी में मालगाड़ी के नीचे से गुजरकर रेलवे क्रासिंग को किया पार

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में बताया गया कि कुमारस्वामी ने जिले के प्रभारी मंत्री सीएस पुत्तराजू और जिले के उपायुक्त से इस बारे में बातचीत की और उन्हें तत्काल दुर्घटनास्थल पहुंचने और बचाव कार्यो की निगरानी करने का निर्देश दिया। (भाषा)










संबंधित समाचार