प्रधानमंत्री ने धुले सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया, मुआवजे की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के धुले जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के धुले जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की।
धुले जिले में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर पलासनेर गांव के समीप पूर्वाह्न करीब 10 बजकर 45 मिनट पर यह हादसा हुआ। इस दौरान कंटेनर ट्रक ने दो वाहनों को टक्कर मारी और फिर राजमार्ग पर बने एक होटल में जा घुसा, जिससे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी तथा 20 से अधिक लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: नागपुर में भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक, मोदी ने धुले जिले में सड़क हादसे में हुई लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई।
उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।
यह भी पढ़ें |
तेलंगाना सड़क हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा
पीएमओ ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये दिये जाएंगे और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए दिए जाएंगे।