कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- देश नोटबंदी की चोट नहीं भूला
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि वह जानबूझकर गलतियां करते हैं और उन्होंने नोटबंदी कर जो घाव दिए हैं देश की जनता चोट को भूली नहीं है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि वह जानबूझकर गलतियां करते हैं और उन्होंने नोटबंदी कर जो घाव दिए हैं, देश की जनता चोट को भूली नहीं है।
यह भी पढ़ें |
Six years after Demonetization: नोटबंदी के फायदों पर छह साल बाद भी जारी है ये बहस
गांधी ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में कहा,"आठ नवंबर 2016, नोटबंदी के नाम पर देश को अचानक लाइन में लगा दिया गया। लोग अपना ही पैसा निकालने के लिए तरस गए, कई घरों में शादियां थी, बच्चों और बुज़ुर्गों के इलाज चल रहे थे, गर्भवती महिलाएं थी लेकिन लोगों के पास पैसे नहीं थे, घंटों लाइन में लगने की वजह से कई लोगों की मृत्यु हो गई। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर बोला हमला, कहा- मोदी सरकार संसद में विपक्ष की आवाज दबाने का काम करती है