पीएम मोदी मां हीरा बा को देखने अहमदाबाद के अस्पताल पहुंचे, राहुल गांधी बोले- मोदी जी आपकी माताजी शीघ्र स्वस्थ हों

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन की तबीयत बिगड़ गई है और वे अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती हैं। पीएम मोदी अपनी मां को देखने अस्पताल पहुंचे। राहुल गांधी ने भी हीरा बेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीएम मोदी अपनी मां को देखने अस्पताल पहुंचे (फाइल फोटो)
पीएम मोदी अपनी मां को देखने अस्पताल पहुंचे (फाइल फोटो)


नई दिल्ली/अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा की तबीयत बुधवार को बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीएम मोदी अपनी मां को देखने और उनका हालचाल जानने के लिये अहमदाबाद के यूएन अस्पताल पहुंचे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हीरा बेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। अस्पताल के मुताबिक हीरा बा की तबीयत स्थिर बनी हुई है।

अपनी बीमार मां को देखने और उनका हालचाल जानने के लिये पीएम मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट से सीधे यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरडियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर पहुंचे हैं। पीएम के पहुंचने पर अस्पताल के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं प्रशासन ने अस्पताल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और स्वास्थ्य मंत्री हीरा बेन का हाल चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। सीएम करीब डेढ़ घंटे तक अस्पताल में रहे। बताया जाता है कि वे अब वह वहां से निकल चुके हैं। 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी के मां के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। राहुल गांधी ने एक ट्विट कर कहा “एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं, आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।”

अस्पताल के निदेशन एवं प्रवक्ता द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरडियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर हैं।










संबंधित समाचार