दिल्ली: बेलगाम कार ने आईएएस अधिकारी की मां को कुचला
दिल्ली में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की मां को बेलगाम कार ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
नई दिल्ली: लुटियंस दिल्ली में हिट एंड रन के एक मामले में तेज गति से आ रही एक कार ने एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की मां को कुचल दिया। पुलिस ने बताया कि निर्मल देवी (76) शुक्रवार शाम 6 बजे सैर के लिए निकली थीं तभी एक अज्ञात वाहन ने चाणक्यपुरी में मधु लिमये मार्ग पर उन्हें टक्कर मार दी। निर्मल देवी आईएएस अधिकारी अरूण बारोका की मां हैं। वह इस समय पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं। घटना के तुरंत बाद ड्राइवर वहां से फरार हो गया। घटना के बाद परिवार के सदस्यों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: यमराज बनकर आया ट्रक, सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, महिला घायल
यह भी पढ़ें: महिला आफिसर को बचाने में गई आईएएस की जान
यह भी पढ़ें |
Crime in Delhi: नये साल के जश्न के बीच दिल्ली में दर्दनाक मौत, कार सवार लड़कों ने लड़की को 4 KM तक घसीटा
बता दें कि बुजुर्ग निर्मल देवी के बेटे अरूण बारोका की तैनाती एक मंत्रालय में बतौर ज्वाइंट सेक्रेटरी है। उनकी 2015 में पीडब्लूडी में भी तैनाती थी। मामले की जांच में जु्रटी पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल मामले की जांच कर रही है। पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना के संबंध में चश्मदीदों से भी पूछताछ जारी है।