उज्जैन कोर्ट में वकीलों की नारेबाजी, गैंगस्टर विकास ने पुलिस पूछताछ में किये बड़े खुलासे, चार्टेड प्लेन से UP लायेगी STF

डीएन ब्यूरो

कानपुर कांड का मास्टर माइंड विकास दूबे ने उज्जैन में पुलिस पूछताछ में कई बड़े खुलासे किये हैं। कोर्ट में पेश करने के बाद यूपी एसटीएफ इस हिस्ट्रीशीटर को लखनऊ लाने की तैयारियां कर रही है। जानिये, पूरा अपडेट..

हिस्ट्रीशीटर विकास दूबे को गिरफ्त में लेगी यूपी एसटीएफ
हिस्ट्रीशीटर विकास दूबे को गिरफ्त में लेगी यूपी एसटीएफ


उज्जैन/लखनऊ: कानपुर के चौबैपुर थाना के बिकरु गांव में यूपी पुलिस के 8 जाबांज पुलिस कर्मियों की हत्याकांड के  मास्टरमाइंड विकास दूबे को मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा आज गिरफ्तार किया गया। इस कुख्यात अपराधी को आज सुबह उज्जैन के सुप्रसिद्ध महाकाल मंदिर में दबोचा गया। यूपी एसटीएफ इस हिस्ट्रीशीटर को अपनी गिरफ्त में लेने के लिये चार्टेड प्लने से उज्जैन पहुंची। जहां कुछ कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद यूपी एसटीएफ इस हिस्ट्रीशीटर को चार्टेड प्लने से ही लखनऊ लेकर आयेगी।  

इस हिस्ट्रीशीटर को यूपी लाने से पहले कोर्ट में पेश किया जा रहा है। इस बीच उज्जैन कोर्ट में कुछ वकीलों द्वारा नारेबाजी की गयी। वकील चाहते हैं कि यूपी के 8 पुलिस कर्मियों को मारने वाले इस कुख्यात अपराधी का केस कोई वकील न लड़े। साथ ही उनकी मांग है कि कुख्यात विकास दूबे को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये।

दूसरी तरफ पुलिस पूछताछ में इस अपराधी ने कई अहम खुलासे भी किये हैं। उज्जैन के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में पुलिस पूछताछ में हिस्ट्रशीटर विकास दूबे ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बकरु गांव में पुलिस वालों की हत्या के बाद वह सभी मृतकों के शव को जलाना चाहता था। इसके लिये वह मौजूद ट्रैक्टर और अपनी अन्य गाडियों से तेल की व्यस्था की गयी थी।हत्याकांड के बाद उसने घर के ठीक बगल में कुएं के पास पांच पुलिस वालों के शवों को एक के ऊपर एक इस तरह  रखा गया था, ताकि आग लगने एक साथ जल सकें और आग लगा कर सबूत नष्ट कर दिया जाये।

 प्रारंभिक जानकारी में ये बातें भी सामने भी आ रही है कि इस हिस्ट्रीशीटर ने पूछताछ में उन सभी पुलिस वालों के नाम भी बताये हैं, जिनके संपर्क में वह अब तक था। 

इस हिस्ट्रीशीटर को यूपी एसटीएफ के हवाले करने से पहले मध्य प्रदेश की पुलिस द्वारा उसको उज्जैन कोर्ट में पेश किया जा रहा है, जिसके लिये वहां तैयारियां की जा रही है। मोस्ट वांटेड विकास दुबे को उज्जैन के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में रखा गया है। उज्जैन में इस समय कोर्ट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है।

कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद एसटीएफ की टीम विकास दुबे को अपनी कस्टडी में लेने की तैयारी कर रही है। विकास दुबे की मेडिकल जांच भी जा रही है। साथ ही उसका कोरोना परीक्षण भी किया जाएगा। इसके अलावा मध्य प्रदेश पुलिस विकास दुबे की छह दिन की हिस्ट्री भी खंगालेगी। 
 










संबंधित समाचार