उज्जैन में इस शराब कारोबारी ने दी थी गैंगस्टर विकास दूबे को शरण, ठहराया था अपने घर पर?

डीएन ब्यूरो

कानपुर पुलिस हत्याकांड का मास्टर माइंड विकास दूबे अब पुलिस की गिरफ्त में है लेकिन इस मामले में अब भी कई सवाल लगातार उठते जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि उज्जैन में एक शराब व्यापारी ने इस गैंगस्टर को शरण दी थी..

पुलिस की गिरफ्त में गैंगस्टर विकास दूबे
पुलिस की गिरफ्त में गैंगस्टर विकास दूबे


उज्जैन: कानपुर के चौबैपुर थाना के बिकरु गांवे में 8 पुलिस कर्मियों की हत्याकांड का मास्टरमाइंड विकास दूबे अभी मध्य प्रदेश पुलिस की कस्टडी में है। इस कुख्यात अपराधी को आज सुबह उज्जैन के सुप्रसिद्ध महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया। उसकी गिरफ्तारी को लेकर कई सवाल अभी भी अनसुलझे है और नई-नई बातें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यह गैंगस्टर उज्जैन में एक शराब कारोबारी के घर में ठहरा हुआ था। पुलिस ने इस संबंध में अपनी जांच तेज कर दी है और शक के घेरे में आये शराब व्यापारी को हिरासत में ले लिया है। 

मध्य प्रदेश पुलिस की गिरफ्त में आये गैंगस्टर विकास दूबे के बारे में कहा जा रहा है कि जिस शराब व्यापारी के घर में वह उज्जैन में ठहरा हुआ था, वह मूल रूप से चित्रकूट का रहने वाला है। यह शराब कारोबारी उज्जैन के नागझिरी क्षेत्र में अपना कारोबार करता है। उसने ही इस हिस्ट्रीशीटर को वहां शरण दी थी। हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले में कुछ भी साफ नहीं किया लेकिन जांच में जरूर जुट गयी है।

हिस्ट्रशीटर विकास दूबे के शराब कारोबारी के घर पर ठहरने की खबरें सामने आने के बाद उज्जैन पुलिस उस शराब कारोबारी को भी पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी है। बताया जा रहा है कि यह कारोबारी विकास का पुराना परिचित है और चित्रकूट का रहने वाला है।

आज सुबह महाकाल मंदिर से मोस्ट वांटेड विकास दूबे की गिरफ्तारी होने के बाद से ही उज्जैन पुलिस वहां चप्पे-चप्पे पर तैनात है और बारीकी से चेकिंग की जा रही है। शहर भर में पुलिस टीमें दबिश भी दे रही हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि गैंगस्टर विकास की उज्जैन पहुंचने पर किन लोगों ने उसकी मदद की और बीती रात उसको किसने शरण दी।

हलांकि विकास दूबे की मां सरला देवी लखनऊ में मीडिया को यह बता चुकी है कि उज्जैन में विकास के ससुराल वाले कुछ लोग रहते हैं और हर साल वहां महाकाल के दर्शन करने को जाता है।

इस मामले में एक अन्य जो नई कहानी सामने आ रही है, उसके अनुसार बताया जा रहा है कि गैंगस्टर विकास दूबे लखनऊ की रजिस्टर्ड एक कार विटारा ब्रीजा (नंबर-UP 32 KS 1104) के जरिये यूपी से उज्जैन पहुंचा। इस कार को महाकाल मंदिर के पास से बरामद किया गया। कथई रंग की इस कार विटारा ब्रीजा को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

हालांकि अब तक की जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि गिरफ्तार विकास दूबे से इस कार का कोई कनेक्शन हैं भी या नहीं। कार के साथ ही शराब कारोबारी के घर रुकने के कनेक्शन की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
 










संबंधित समाचार