छात्रों के खिलाफ जेएनयू ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा

डीएन ब्यूरो

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने प्रशासनिक ब्लॉक के 100 मीटर के दायरे में धरना नहीं देने के अदालत के आदेश का उल्लंघन करने के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर छात्रों और दिल्ली पुलिस के खिलाफ अवमानना ​​की कार्रवाई की मांग की है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने प्रशासनिक ब्लॉक के 100 मीटर के दायरे में धरना नहीं देने के अदालत के आदेश का उल्लंघन करने के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर छात्रों और दिल्ली पुलिस के खिलाफ अवमानना ​​की कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें: जेएनयू बवाल गरमाता हुआ जेएनयू छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने दर्ज की FIR 

छात्रों ने छात्रावास के शुल्क में वृद्धि के खिलाफ 18 नवंबर को विरोध-प्रदर्शन जारी रखा जिसके कारण दिल्ली के कई हिस्सों में तनाव की स्थिति बनी रही। छात्रों की पुलिस से झड़पें भी हुई। (वार्ता)










संबंधित समाचार