जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज महराजगंज में शिक्षक और छात्र नेता आमने-सामने, तोड़फोड़, मामला गरमाया

डीएन संवाददाता

महराजगंज पीजी कॉलेज में छात्रों ने तोड़ फोड़ किया है। कॉलेज में शिक्षक और छात्र आमने-सामने हैं और मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

पीजी कॉलेज में पहुंचे तहसीलदार सदर देशदीपक त्रिपाठी समेत पुलिस बल तैनात
पीजी कॉलेज में पहुंचे तहसीलदार सदर देशदीपक त्रिपाठी समेत पुलिस बल तैनात


महराजगंज: जनपद के जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज में छात्र और शिक्षक आमने-सामने हैं। दोनों में खूब गाली-गलौज हुआ है। उग्र छात्रों और छात्र नेताओं ने कई कमरे में तोड़फोड़ करते हुए कई शिक्षकों के दरवाजे पर लगे नेम प्लेट तोड़ दिए हैं। जिसको देखते हुए कॉलेज में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

छात्र नेताओं ने शिक्षकों का नेम प्लेट तोड़ा 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, कॉलेज प्रशासन ने छात्रों पर गाली-गलौज और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। वहीं, छात्रों द्वारा कोतवाली में दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों के हाजिरी के लिए कॉलेज की तरफ से बायोमेट्रिक में 50 रुपए का शुल्क वसूला जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Maharajganj News: सिंचाई विभाग की टीम को ग्रामीणों ने रोका, जमकर हुआ हंगामा, जानिए पूरा मामला

उग्र छात्र नेता

छात्रों का आरोप है कि कोई भी पावती रसीद नहीं दी जा रही है। जिसके विरोध में छात्रों ने कुछ दिनों पहले कॉलेज गेट पर घटना दिया था।  इस दौरान कुछ शिक्षकों द्वारा छात्र नेताओं से अभद्रता की गई। जिसके विरोध में सोमवार को कॉलेज में छात्रों और शिक्षकों में जमकर गाली-गलौज और तोड़फोड़ हुई।

कॉलेज प्रशासन ने छात्र नेताओं पर अभद्रता, गाली-गलौज और बाहरी असामजिक तत्वों द्वारा कॉलेज में घुसकर तोड़फोड़ का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें | फरेंदा: बार एसोसिएशन चुनाव में नामांकन वैध, कई पदों पर निर्विरोध चुनाव

कॉलेज ने यह भी कहा है कि छात्रों की परीक्षा होनी है। ऐसी स्थिति में यदि छात्र नेता इस तरह शिक्षकों को निशाना बनाएंगे, तो मजबूरन परीक्षा को निरस्त कराना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि छात्र नेता कॉलेज के शिक्षकों को मारने-पीटने और कॉलेज के बाहर गोली मारने की धमकियां भी दे रहे है और ऐसे में शिक्षक डरे हुए हैं।










संबंधित समाचार