CM डैशबोर्ड में जिले की रैंकिंग कम होने पर बिफरे डीएम, अधिकारियों पर दिए कार्रवाई के संकेत
सीएम डैशबोर्ड में जनपद का रैंक कम होने पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिम्मेदार अफसरों पर सुधार नहीं हुई तो कार्रवाई तय होगी। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में विकास कार्यों के संबंध में सीएम डैशबोर्ड पर विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, जिलाधिकारी ने विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी विभाग अपनी योजनाओं की समीक्षा गहन रूप से कर लें। डाटा फीडिंग को अधिकारी अपनी निगरानी में पूर्ण कराएं।
अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
यह भी पढ़ें |
Ayushman Golden Card: महराजगंज की बड़ी उपलब्धि, डीएम अनुनय झा का ऐलान
सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा में उन्होंने उन विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया, जिनके कारण जनपद की रैंकिंग पर प्रभाव पड़ा है वे अगली बैठक में रैंकिंग में सुधार/बढ़ोत्तरी न होने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी अधिकारियों की स्वयं होगी।
जिलाधिकारी ने विशेषकर कृषि विभाग, दिव्यंगजन शशक्तिकरण, प्रोवेशन विभाग, पीडब्लूडी, बेसिक शिक्षा विभाग, पर्यटन विभाग के अधिकारियों को शख्त निर्देशित किया कि रैंक में सुधार हेतु युद्ध स्तर पर कार्य करें अन्यथा जनपद की रैंकिंग गिरने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
'योजनाओं का प्रभावी ढंग से हो क्रियान्वयन'
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में अमित शाह के बयान के खिलाफ फूटा सपाइयों का आक्रोश, विशाल मार्च के साथ धरना प्रदर्शन
मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने कहा कि सभी विभाग सुनिश्चित करें कि शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन हो। विभिन्न परियोजनाओं में वित्तीय एवं भौतिक प्रगति को सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करें।
ये लोग रहे मौजूद
समीक्षा में सीएमओ डॉ0 श्रीकांत शुक्ला, पी0डी0 रामदरश चौधरी, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शीश कुमार, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।