UP News: ठूठीबारी क्षेत्र में भैंस तस्करी की कोशिश नाकाम, तीन आरोपी हिरासत में
नेपाल बार्डर पर तस्करों ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी हैं। नेपाल ले जा रहे कई जानवरों के साथ तीन तस्कर पकड़े गए हैं। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
महराजगंज: ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द पुलिस चौकी की टीम ने नेपाल जा रही 18 अदद भैंस, पढ़वा, पढ़िया के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पशु क्रूरता की धारा के तहत की गई कार्रवाई
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एसएसबी रोड़ से लालपुर की तरफ से खेसरहा फार्म से नेपाल लेकर जा रहे जानवरों सहित पकड़े गए तीनों आरोपितों को पशु क्रूरता की धारा 11 अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj News: सिंचाई विभाग की टीम को ग्रामीणों ने रोका, जमकर हुआ हंगामा, जानिए पूरा मामला
पकड़े गए व्यक्तियों के पास कोई वैद्य कागजात नहीं मिला। लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज महेंद्र यादव ने बताया कि 23 दिसंबर को मय हमराह हेड का. मनीष गौड़ हेड का. धर्मेन्द्र सिंह का. नन्दलाल यादव का. प्रमोद कुमार यादव का. दीपक के साथ रात्रि गश्त के दौरान तस्करी रोकथाम के लिए गस्त पर एसएसबी रोड़ से लालपुर की तरफ निकलकर खेसरहा फार्म हाउस जाने वाले मोड़ पर पहुंचा तो देखा कि कुछ लोग भैस को मारते पिटते दौड़ते हुए आ रहे हैं। टीम ने टार्च की रोशनी जला कर रोका तो कुछ लोग भागते हुए दिखाई दिये। टीम ने दौड़ाकर तीन लोगों दबोच लिया।
आरोपियों की पहचान
पकड़े गए आरोपितों की पहचान कमलेश यादव पुत्र दर्शन यादव, रविन्द्र यादव पुत्र दर्शन यादव और मुर्तुजा पुत्र मजिर बताया गया।
यह भी पढ़ें |
Crime in Kasganj: अवैध संबंधों का विरोध बना मौत की वजह, तीन शव बरामद, पुलिस का बड़ा खुलासा
मौके से भागे व्यक्तियों के नाम का खुलासा
वहीं कड़ी पूछताछ करने पर मौके से भागे हुए व्यक्तियों का नाम सद्दाम निवासी गड़ौरा बाजार, अनिल निवासी गड़ौरा बाजार, शम्भू चौबे निवासी गड़ौरा बाजार, टाइगर निवासी लक्ष्मीपुर खुर्द बताया गया।
इस बाबत प्रभारी कोतवाल योगेंद्र कुमार ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार के दिशा निर्देश का पालन करते हुए पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।