महराजगंज में अमित शाह के बयान के खिलाफ फूटा सपाइयों का आक्रोश, विशाल मार्च के साथ धरना प्रदर्शन
गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा डॉक्टर भीमराव आंबेडकर पर बयानबाजी को लेकर समाजवादी कार्यकर्ताओं में भयंकर आक्रोश है। जिसको लेकर महराजगंज में सपाइयों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
महराजगंज: संसद के शीतकालीन सत्र में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के भीमराव आंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) पर दिये गये बयान को लेकर विपक्षी दलों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।
अमित शाह के बयान के खिलाफ शनिवार को समाजवादी पार्टी ने पूरे उत्तर प्रदेश में जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। यूपी के महराजगंज जनपद में भी इस मुद्दे को लेकर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश नजर आया।
निकाला विशाल पैदल मार्च
यह भी पढ़ें |
CM डैशबोर्ड में जिले की रैंकिंग कम होने पर बिफरे डीएम, अधिकारियों पर दिए कार्रवाई के संकेत
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल और जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव के नेतृत्व में बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर को हाथों में लेकर सपाइयों ने महराजगंज में विशाल पैदल मार्च निकाला।
‘बाबा साहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ के नारे लगाते हुए सपा कार्यकर्ता पार्टी ऑफिस से जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपर उपजिलाधिकारी प्रतीक्षा त्रिपाठी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।
'माफी मांगे गृहमंत्री अमित शाह'
यह भी पढ़ें |
Ayushman Golden Card: महराजगंज की बड़ी उपलब्धि, डीएम अनुनय झा का ऐलान
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबडे़वाल ने कहा कि भारत के गृहमंत्री अमित शाह को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर की गयी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। इस मौके पर डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने कहा कि भारतीय संविधान के जनक बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी के विरूद्ध की गयी टिप्पणी अति खेदजनक है।
प्रदर्शन में ये लोग रहे शामिल
प्रदर्शन में सोनौली नगर पंचायत अध्यक्ष पद के पूर्व सपा प्रत्याशी बैजू यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव, विधानसभा सदर के पूर्व प्रत्याशी निर्मेश मंगल, पूर्व विधायक सुदामा प्रसाद, अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रवण पटेल, जिला उपाध्यक्ष प्रणय गौतम, पनियरा के पूर्व प्रत्याशी कृष्णभान सिंह सैंथवार, हीरा लाल जख्मी, अमरजीत साहनी, जिला महासचिव शमशुद्दीन अली, सिसवा विधानसभा अध्यक्ष कैलाश प्रजापति, पूर्व महासचिव दीनबंधु यादव, कुंवर यज्ञदत्त, जिला सचिव राकेश सिंह रिंकू, अमित यादव, शमशुल होदा खान, सतीश यादव, बिट्टू मिश्रा, प्रेम यादव, ईश्वर यादव, विनीत दुबे, शेषनाथ, फिरोज आलम, राहुल शर्मा, दिनेश यादव, शिवाल यादव, अतुल पटेल, बिंद्रेश कन्नौजिया, विजय यादव, रामनिवास चौधरी, राम आशीष यादव, विनय प्रताप यादव, राधाकांत, पप्पू यादव, बिट्टू यादव समेत कई लोग लोग मौजूद रहे।