Fatehpur News: मानसिक रूप से बीमार युवक की बेरहमी से पिटाई, टीचर पर गंभीर आरोप
फतेहपुर ललौली थाना क्षेत्र के ओती गांव में प्राथमिक विद्यालय के एक अध्यापक द्वारा मानसिक रूप से बीमार युवक को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: ललौली थाना क्षेत्र के ओती गांव में प्राथमिक विद्यालय के एक अध्यापक द्वारा मानसिक रूप से बीमार युवक को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। 18 वर्षीय संदीप को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, जबकि उसे बचाने पहुंचे पिता को भी मारपीट कर भगा दिया गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना के बाद पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।
जंजीर तोड़कर स्कूल पहुंचा था युवक
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पीड़ित युवक संदीप मानसिक बीमारी से जूझ रहा है और उसे अक्सर घर में जंजीर से बांधकर रखा जाता है ताकि वह कहीं भटक न जाए। 16 दिसंबर को संदीप किसी तरह जंजीर तोड़कर गांव के प्राथमिक विद्यालय के गेट तक पहुंच गया और वहां लगी जाली को हिलाने लगा। इस पर विद्यालय के एक अध्यापक ने गुस्से में आकर उसे सड़क पर पटक-पटक कर बुरी तरह पीट दिया।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: जिला प्रशासन का बुलडोजर चला, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से मचा हड़कंप
पिता ने बचाने की कोशिश की
संदीप के पिता देवी दयाल ने बताया कि घटना की सूचना पाकर वह तुरंत मौके पर पहुंचे। बेटे को बचाने की कोशिश करने पर अध्यापक ने उन्हें भी मारपीट कर भगा दिया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। देवी दयाल का कहना है कि उन्होंने पुलिस चौकी दतौली में मामले की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और सुलह का दबाव बनाया।
पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: एनसीसी शिविर का निरीक्षण, कैडेट्स को मिला युद्ध कौशल और अनुशासन का पाठ
देवी दयाल का आरोप है कि तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। इस बीच संदीप की हालत और बिगड़ गई है, और अंदरूनी चोटों के चलते उसकी मानसिक स्थिति और खराब हो गई है।
थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि मामला अभी तक उनके पास नहीं पहुंचा था। उन्होंने कहा कि यदि पीड़ित परिवार तहरीर देता है, तो मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।