Corruption in Fatehpur: धान घोटाले को लेकर व्यापारी पहुंचे कोतवाली, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में तीन दर्जन से अधिक व्यापारियों ने रविवार को अपनी मांग को लेकर कोतवाली प्रभारी से मुलाकात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले के बिंदकी ग्रामीण क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक पीड़ित व्यापारी रविवार को कोतवाली बिंदकी पहुंचे और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह से मुलाकात की।
पीड़ित व्यापारी ने किया अनुरोध
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, व्यापारियों ने आरोप लगाया कि चार बड़े व्यापारियों ने धान खरीद-बिक्री में करोड़ों रुपये का घोटाला किया है, जिसे जल्द ही वापस दिलाने का अनुरोध किया।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: नाबालिग अपहरण की मुख्य महिला आरोपी 4 बाद गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
पीड़ित व्यापारियों ने कहा कि वे आरोपियों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कराएंगे। उन्होंने यह भी मांग की कि फरार तीन आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। पीड़ित व्यापारियों का कहना है कि वे किसानों से धान खरीद कर गरिमा ट्रेडर्स में बेचने के बाद भी पैसा वापस नहीं मिला।
तीन आरोपी अभी भी फरार
बिंदकी कस्बे के कुंवरपुर रोड स्थित महादेव गार्डन के पास स्थित गरिमा ट्रेडर्स द्वारा करोड़ों रुपये की धान खरीद-बिक्री की गई थी, लेकिन व्यापारियों का पैसा अभी तक नहीं मिला। इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें से एक आरोपी पुलिस की हिरासत में है, जबकि तीन आरोपी फरार हैं।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: बाबा साहेब आंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी से सपाइयों में उबाल, इस्तीफे की मांग
पैसा वापस दिलाने की मांग
इसी मामले को लेकर रविवार की दोपहर पीड़ित अशोक कुमार सहित तमाम लोग कोतवाली बिंदकी पहुंचे और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से मुलाकात कर आरोपियों द्वारा जल्द पैसा वापस दिलाने की मांग की।
इस मामले में अशोक कुमार ने कहा कि वह लोग किसानों से धान खरीद कर लाए थे और गरिमा ट्रेडर्स में बेचा था। अब किसान अपना पैसा वापस मांग रहे हैं, लेकिन गरिमा ट्रेडर्स के चार आरोपियों द्वारा पैसा वापस नहीं किया गया है।