जम्मू-कश्मीर में बरपा भूस्खलन का कहर, राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर में 300 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग मंगलवार सुबह हुए भूस्खलन की वजह से बंद हो गया है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग कश्मीर घाटी को पूरे देश से जोड़ता है। इससे यातायात आवागमन और व्यापार को नुकसान पहुंचा है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें किस तरह भूस्खलन से जम्मू-कश्मीर को हुआ नुकसान

भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग से टूटा संपर्क
भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग से टूटा संपर्क


श्रीनगर:  जम्मू-कश्मीर में 300 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग मंगलवार सुबह हुए भूस्खलन की वजह से बंद हो गया है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग कश्मीर घाटी को पूरे देश से जोड़ता है। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ प्रतिबंधों के साथ यातायात के लिए 34 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह और 86 किलोमीटर लंबे ऐतिहासिक मुगल मार्ग खुले हैं। अधिकारी ने कहा,' हमने श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यातायात स्थगित कर दिया है क्योंकि आज सुबह रामबन में बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ है।'

यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद तीन आतंकियों को किया गिरफ्तार.. गोला-बारूद का जखीरा बरामद

उन्होंने बताया कि सीमा सड़क संगठन(बीआरओ) एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने मलबा साफ करने और यातायात बहाल करने के लिए पहले ही मशीनें और श्रमिकों को काम पर लगा दिया है। उन्होंने कहा कि भूस्खलन का मलबासाफ करने में कुछ घंटे लगेंगे। अधिकारी ने बताया कि राजमार्ग पर विभिन्न जगहों पर तैनात बीआरओ और यातायात पुलिसकर्मियों की अनुमति के बाद ही सड़कों पर यातायात फिर से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर में सबकुछ पड़ा ठप, खतरे के मंडरा रहे बादल.. जारी हुई चेतावनी

 

भूस्खलन से पूरी तरह टूटी सड़क 

 

उन्होंने बताया कि हल्के वाहन को दोनों तरफ से आने-जाने की अनुमति है जबकि छह टायर वाले ट्रक तक के भारी वाहन बफ्लियाज से शोपियां की ओर जाएंगे, इसके साथ ही किसी भी तरह के भारी वाहनों को विपरीत दिशा से जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर में अब खड़ा हुआ एक और नया संकट, सड़कों पर फंसे लोग

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर

अधिकारी ने बताया कि खाली ट्रक और तेल टैंकर समेत बड़ी संख्या में वाहन आज सुबह द्रास और मीनमार्ग से मध्य कश्मीर के सोनमार्ग के लिए निकल गये हैं। किसी भी तरह के वाहनों को इस दौरान यहां आने की अनुमति नहीं है और जो वाहन लद्दाख क्षेत्र के लिए जरूरी वस्तुओं को लेकर जा रहे हैं उन्हें दोपहर में जाने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी दुर्घटना या यातायात जाम से बचने के लिए जोजिला एवं जीरो प्वाइंट पर केवल एक तरफ से वाहनों को अनुमति है, अन्य राजमार्गों पर दोनों ओर वाहन चल रहे हैं।  (वार्ता)










संबंधित समाचार