भारी बारिश और भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर हाइवे बंद, अमरनाथ यात्रा रोकी गयी

डीएन संवाददाता

जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हो गया है। जिसकी वजह से सड़क यातायात आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हो गया है। जिसकी वजह से सड़क यातायात आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया साथ ही अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है।

यह भी पढ़ें: पुलवामा में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को किया ढेर

रविवार को ही पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए करीब 300 श्रद्धालु कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से निकले थे। रविवार को सालाना अमरनाथ यात्रा का 32वां दिन है।  अधिकारियों ने बताया कि अब तक करीब 2.52 लाख श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं।पुलिस ने बताया कि पंथयाल, मेहर, सीरी में भूस्खलन की वजह से राजमार्ग को बंद किया गया है। लोग भूस्खलन को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं। 

अमरनाथ यात्रा को तब तक बंद रखा जायेगा तब तक कि वाहनों के आवागमन के आवागमन में कोई परेशानी न हो।










संबंधित समाचार