Uttar Pradesh: सिंचाई विभाग की मनमानी से किसानों में आक्रोश, नदी को मोड़ने के लिए लगाई जा रही मशीन
गोरखपुर तहसील के पास एक घाट पर नदी को मोड़ने के लिए मशीन लगाई जा रही है। जिससे गांव के दर्जनों किसान अपनी खेती और भूमि को लेकर परेशान हैं। लोगों में अपनी जमीन को लेकर आक्रोश भी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
गोरखपुरः तहसील कैम्पियरगंज क्षेत्र से पांच किमी पश्चिम मदरा घाट पर नदी को मोड़ने के लिए मशीन लगाई जा रही है। जिससे मिरिहिरिया गांव के दर्जनों किसान अपनी खेती और भूमि को लेकर परेशान हैं।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: फरेन्दा को जिला बनाये जाने की क्या है हकीकत? क्या नये जिले में शामिल होंगे नौतनवा और कैंपियरगंज?
इसके अलावा ग्रामीणों को परेशान करने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा लोगों की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं। ग्रामीणों को झूठा आश्वासन दिया जा रहा है कि उनको इससे काफी लाभ होगा, लेकिन अपनी भूमि जाता देख ग्रामीण और किसानों में काफी आक्रोश है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: अरबों की कीमत के जमीन आवंटन से जुड़े कई दस्तावेज गायब, वो भी सरकारी दफ्तर से..
स्थानीय लोगों के गाटा संख्या 173, 175, 176, 177, 178 है, जिस पर सिंचाई विभाग द्वारा जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है। स्थानीय किसान और ग्रामीणों ने कहा कि उनकी भूमि पर जबरदस्ती सिंचाई विभाग द्वारा कब्जा किया जा रहा है। इसकी शिकायत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेंगे।