Crime: कुख्यात हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार
राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा ‘एसओजी’ के दल ने मध्यप्रदेश से एक कुख्यात हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जयपुर: राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा ‘एसओजी’ के दल ने मध्यप्रदेश से एक कुख्यात हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसओजी) अनिल पालीवाल ने मंगलवार को बताया कि दल ने आज कुख्यात हथियार तस्कर बहादुर सिंह को बड़वानी जिले में स्थित उसके उण्डीखुद्री गांव से गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वह करीब 20 वर्षों से अवैध हथियार आपूर्ति के धंधे में लिप्त है। (भाषा)
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें