6 दिन के लंबे प्रदर्शन के बाद खत्म हुआ युवक की आत्महत्या के बाद बढ़ा बवाल, जानें पूरा माजरा

डीएन ब्यूरो

जयपुर में एक युवक की आत्महत्या के बाद उत्पन्न गतिरोध शनिवार को छठे दिन समाप्त हो गया और पुलिस प्रशासन के साथ चर्चा के बाद परिजन मृतक का अंतिम संस्कार करने पर सहमत हो गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जयपुर: जयपुर में एक युवक की आत्महत्या के बाद उत्पन्न गतिरोध शनिवार को छठे दिन समाप्त हो गया और पुलिस प्रशासन के साथ चर्चा के बाद परिजन मृतक का अंतिम संस्कार करने पर सहमत हो गए।एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस प्रकरण में युवक के परिजन व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा धरने पर बैठे थे।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राशि डोगरा ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा क‍ि समझाने के बाद परिजन धरना समाप्त करने पर राजी हो गए हैं।

दोनों पक्षों में सहमति बनने के बाद सांसद मीणा ने बताया क‍ि कई बिंदुओं पर सहमति बनी है। उन्होंने कहा क‍ि इस प्रकरण में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है जबकि बाकी आरोपियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार करने की बात कही गई जिसपर हम सहमत हुए।

उन्होंने कहा क‍ि पीड़ित परिवार को उसका मकान बनाने दिया जाएगा तथा पीड़ित पर‍िवार को हमारी ओर से 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इसी तरह परिवार को डेयरी बूथ द‍िया गया है और एक सदस्य को नगर निगम में नौकरी देने पर सहमति बनी है।

जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव सहित अन्‍य आला अधिकारी आज मौके पर पहुंचे थे और बातचीत की थी।

उल्लेखनीय है कि रामप्रसाद (38) ने सोमवार को ट्रांसपोर्ट गोदाम में टीनशेड से लटक कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। मृतक के भाई की ओर से जलदाय मंत्री महेश जोशी समेत पांच-छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था।

हालांकि, मंत्री ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पुलिस को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।

मृतक रामप्रसाद ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया था जिसमें वह आत्महत्या के लिए मंत्री महेश जोशी व अन्य को जिम्मेदार ठहराता नजर आ रहा है।

इस वीडियो में रामप्रसाद कहते सुनाई दे रहे हैं, 'देवेंद्र शर्मा, ललित शर्मा, होटल रॉयल शेरेटन के मालिक मुंज टांक, देव अवस्थी, लालचंद देवनानी और कैबिनेट मंत्री महेश जोशी ने हमारे परिवार को इतना परेशान किया है कि आज मैं खुदकुशी करने जा रहा हूं।'










संबंधित समाचार