महराजगंज: खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में आ रही कठिनाईयों को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल गंभीर

डीएन संवाददाता

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश एवम उप जिलाधिकारी फरेंदा ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम भारत सरकार नई दिल्ली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को एक ज्ञापन भेजा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा दिया गया ज्ञापन
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा दिया गया ज्ञापन


फरेंदा (महराजगंज): उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी फरेंदा नवीन कुमार के द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम भारत सरकार नई दिल्ली को मंगलवार को एक ज्ञापन दिया गया। 

यह रही मांग
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा सभी लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन को आजीवन किया जा रहा है। खाद सुरक्षा मानक अधिनियम के लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन को भी आजीवन किया जाए। व्यापारियों के प्रशिक्षण के लिए कुछ प्राइवेट कंपनियों को ठेका दिया गया है, जो सिर्फ पैसे लेकर सर्टिफिकेट जारी कर रहे हैं।

उन प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारी अपने आपको सरकारी अधिकारी बताकर व्यापारियों का शोषण भी किया जा रहा है। 

ये रहे मौजूद 
ज्ञापन देने के दौरान नगर अध्यक्ष आसिफ जमाल, जिला उपाध्यक्ष अश्वनी चौधरी, नगर महामन्त्री कमल किशोर जायसवाल, नगर कोषाध्यक्ष मनोज सिंघानिया, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज जायसवाल, नगर मंत्री शशांक श्रीवास्तव व व्यापार मण्डल के समस्त नगर के पदाधिकारी, सदस्य एवं सभी सम्मानित व्यापारी उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार