महराजगंज जिले के दौरे पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रशासनिक जज साधना रानी ठाकुर, फरेन्दा में मिले वकील

डीएन संवाददाता

फरेंदा में खाली पड़े न्यायालय में पीठासी अधिकारी के नियुक्ति की मांग को लेकर रविवार को अधिवक्ताओं ने ज्ञापन दिया है। पढ़े पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फरेन्दा में वकीलों ने दिया ज्ञापन
फरेन्दा में वकीलों ने दिया ज्ञापन


फरेंदा(महराजगंज): दीवानी न्यायालय फरेंदा का निरीक्षण करने आयीं उच्च न्यायालय की प्रशासनिक न्यायमूर्ति साधना रानी (ठाकुर) को सिविल बार फरेंदा के अध्यक्ष परशुराम यादव, मन्त्री मनोज मिश्र के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन देकर प्रमुख रूप से एक खाली पड़े न्यायालय में पीठाशीन जज के नियुक्ति कि मांग की। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वकीलों ने कहा कि इस न्यायालय में 30 हजार पत्रावली हैं जिसके निस्तारण में केवल एक सिविल जज होने के कारण त्वरित निस्तारण में देरी होती है।

प्रशासनिक न्यायामूर्ति ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कोर्ट की मांग पूरी होगी। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में आ रही कठिनाईयों को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल गंभीर

इस अवसर पर सिविल जज फरेंदा अखिल कुमार निझावन के अलावा पूर्व अध्यक्ष रविंद्र नाथ उपाध्याय, कोषाध्यक्ष मृदुल यादव व सचिन त्रिपाठी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

इससे पहले फरेन्दा के गेस्ट हाऊस में साधना रानी का स्वागत जिला जज नीरज कुमार, डीएम और एसपी ने किया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: SC/ST एक्ट में संशोधन का उग्र विरोध, युवाओं ने कराईं दुकानें बंद, प्रदर्शन और नारेबाजी

प्रशासनिक न्यायमूर्ति साधना रानी का स्वागत जिला जज नीरज कुमार

उनको पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ आनर भी दिया। प्रशासनिक जज महराजगंज जिले की वर्तमान न्यायिक व्यवस्था से संतुष्ट दिखीं।










संबंधित समाचार