भारतीय वायु सेना की 86वीं वर्षगांठ आज, ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं जांबाज जवान

डीएन ब्यूरो

भारतीय वायुसेना आज अपनी स्थापना की 86वीं वर्षगांठ मना रही है। इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयबेस पर भारतीय वायुसेना के जांबाज जवान हैरतअंगेज करतब दिखा रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...

भारतीय वायु सेना के जाबांज जवान
भारतीय वायु सेना के जाबांज जवान


नई दिल्ली:भारतीय वायुसेना आज अपनी 86वीं वर्षगांठ मना रही है, इस अवसर हिंडन एयरबेस, गाजियाबाद में एयरशो का आयोजन किया जा रहा है। वायु सेना स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान वायु सेना के जवानों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

यह भी पढ़ें | लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर 24 को उतरेंगे फाइटर प्लेन, यातायात बंद

देशभर के वायुसेना के अड्डों पर इस अवसर पर समारोह का आयोजन हो रहा है। गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर वायुसेना का कार्यक्रम सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम में वायुसेना के जवान अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में थलसेना, वायुसेना और जलसेना के प्रमुख मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें | लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर उतरे लड़ाकू विमान, वायु सेना ने रचा इतिहास

परेड के दौरान जगुआर, बिसन, MiG-29, मिराज-2000, सुखोई जैसे एयरक्राफ्ट अपनी ताकत दिखा रहे हैं। इस कार्यक्रम की वजह से गाजियाबाद समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में ट्रैफिक रूट में बदलाव किए गए हैं। यातायात को संभालने के लिए सुबह से पुलिसकर्मी, वायु सेना के जवान और सिविल डिफेंस के वालंटियर तैनात रहेंगे। 










संबंधित समाचार