यूपी के बागपत जिले में शुक्रवार सुबह उस समय कोहराम मच गया, जब अचानक भारतीय वायुसेना का एक प्लेन क्रैश हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस विमान में दो पायलट सवार थे। तस्वीरों में देखिये, किस तरह हुआ यह हादसा..
विमान क्रैश से मचा हड़कंप
भारतीय वायुसेना का विमान हवा में बलखाते हुए जमीन पर गिर पड़ा, जिससे चारों तरफ हड़कंप मच गया। उत्तर प्रदेश के बागपत में विमान के क्रैश होते ही पुलिस और सुरक्षा बल तत्काल मौके पर पहुंचे।
औंधे मुंह जमीन पर गिरा विमान
गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद विमान में कुछ तकनीकि खराबी आ गयी और विमान औंधे मुह जमीन पर आ गिरा।
खौफनाक मंजर
विमान जिस तरह से जमीन पर गिरा, उसे देखकर सभी हैरान रह गये। दोनों पायलट्स ने पैराशूट्स की मदद से अपनी जान बचायी। घटना के बाद विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
जांच में जुटी पुलिस
दुर्घटना के बाद मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरु किया गया। अब इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिये गये हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें