Covid- in India: कोरोना से मौतों के आंकड़ों ने दूसरे दिन भी बढ़ाई चिंता, जानिये पिछले 24 घंटे का हाल

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। कोरोना के कारण मौतों की संख्या लगातार दूसरे दिन भी चार हजार के पार रही, जो बेहद चिंताजनक है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये पिछले 24 घंटे का पूरा हाल

कोरोना से मृतकों की संख्या में दो दिन से बढ़ोत्तरी (फाइल फोटो)
कोरोना से मृतकों की संख्या में दो दिन से बढ़ोत्तरी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में कोरोना संकट के बीच कई मोर्चों पर स्थित बेहद चिंताजनक और गंभीर होती जा रही है। शहरों के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से फैलता कोरोना ने सरकार समेत आम जनता को चिंता में डाल दिया है। कई राज्यों में कोरोना वैक्सीन की किल्लत ने संकट को और भी बढ़ा दिया है। इसके अलवा कोरोना संक्रमण के कारण सामने आ रहे मौत के नये आंकड़े भी चिंताजनक है। देश में पिछले दो दिन से कोरोना से मृतकों की संख्या चार हजार के पार पहुंच रही है, जो बेहद डरावना है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसरा पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण से एक दिन में 4,126 लोगों की मौत हुई है। हालांकि यह संख्या मंगलवार को हुईं मौतों से कम है लेकिन लगातार दूसरे दिन भी मृतकों की संख्या चार हजार के पार पहुंचने से चिंता बढ़ गई है। इससे पहले दिन यानि मंगलवार को देश में सर्वाधिक 4,205 लोगों की मौत हुई थी।

पिछले 24 घंटे के कोरोना के आंकड़े

24 घंटे में नये संक्रमितों संख्या- 3,62,727
24 घंटे में कोरोना से कुल मौतें- 4,120 
24 घंटे में डिस्चार्ज किये गये मरीज- 3,52,181
देश में कोरोना के कुल मामले- 2,37,03,665
डिस्चार्ज किये गये कुल मरीज- 1,97,34,823
कोरोना से कुल मौतों की संख्या- 2,58,317
देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले- 37,10,525    
देश में की गई कुल वैक्सीनेशन- 17,72,14,256

ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3, 62,406 नए केस दर्ज किए गए। इससे पहले मंगलवार को देश में कोरोना के 3,48,421 नए मामले सामने आए थे, जो बुधवार के मुकाबले कम हैं। यानि बुधवार को नये केस ज्यादा आये। इसके अलावा 24 घंटे में देश में 3,52,181 लोग डिस्चार्ज भी हुए।  










संबंधित समाचार