Covid-19 in India: देश में बना कोरोना का नया डरावना रिकार्ड, जानिये कितने मामले आये सामने

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना का कहर बेइलाज होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के नये मामलों में एक डरावना रिकार्ड बनाया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये नये केसों की संख्या

अस्पतालों में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या
अस्पतालों में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या


नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर तेजी से पांव पसारता जा रहा है और महामारी लाइलाज जैसी होने लगी है। कई तरह के उपाय अपनाने के बावजूद भी कोरोना की प्रचंडता कम होने का नाम नहीं ले रही है। विकराल कोरोना ने पिछले 24 घंटों में जो नया असर छोड़ा है, वह बेहद डरावना और चिंताजनक है। कोरोना संक्रमण के नये मामलों ने नया रिकार्ड बना दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते चौबीस घंटे में देश में चार लाख से भी ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कुल 4,01,993 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जो अपने आप में बेहद डरावने हैं। इसके अलावा बीते चौबीस घंटे में 3523 लोगों की कोरोना के कारण जान भी चली गई।

पिछले 24 घंटे में सामने आये कोरोना के आंकड़े

24 घंटे में कुल नये मामलों की संख्या- 4,01,993
24 घंटे में कुल मृतकों की संख्या-  3523
24 घंटे में डिस्चार्ज किये गये लोगों की संख्या- 2,99,988
देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या-  1,91,64,969
देश में कुल रिकवर किये गये केस- 1,56,84,406
कुल मौतों की संख्या- 2,11,853
देश में कुल एक्टिव केस- 32,68,710 

देश भर में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 15.48 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। शुक्रवार को शाम 8 बजे तक एक दिन में 26 लाख से अधिक टीके लगाए गए। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 15,48,54,096 टीके लगाए गए हैं। 










संबंधित समाचार