Covid-19 in India: देश में कोरोना का कहर जारी, जानिये पिछले 24 घंटे में कितने नये केस आये सामने

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना संकट जबरदस्त कहर बरपा रहा है। हालांकि पिछले 24 घंटे में सामने आये कोरोना के नये मामले थोड़ कम जरूर है लेकिन मौत के आंकड़े अब भी चिंताजनक है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कोरोना संकट के बीच अस्पताल में अव्यस्थाओं की शिकायतें जारी (फाइल फोटो)
कोरोना संकट के बीच अस्पताल में अव्यस्थाओं की शिकायतें जारी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: इस समय पूरा देश कोरोना के कहर से बुरी जूझ रहा है। कोरोना संकट के बीच चिंताजनक बात यह है कि अब देश में शहरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस पांव फैलाने लगा है। ग्रामीण क्षेत्रों में मौत की तादाद बढ़ने लगी है जबकि शहरों में स्थित अस्पतालों से अब भी ऑक्सिजन, दवाई और बेड की कमियों की शिकायत जारी है। इन सबके बीच राहत की खबर यह है कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के नये मामलों में थोड़ा कमी जरूर देखने को मिली है लेकिन मौतों का ग्राफ ज्यादा नीचे नहीं गिर पा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटें में कोरोना के कुल 3.29 लाख नए मामले सामने आये, जबकि बीते रविवार तक ये आंकड़े प्रतिदिन 4 लाख के आसपास थे। नये मामलों में गिरावट राहत की खबर है। मौत की बात की जाये तो पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के कारण कुल 3876 मौतें सामने आयी है, जबकि रविवार तक यह आंकड़ा 4 हजार के आसपास था।

यह भी पढ़ें | COVID-19 in India: कोरोना ने फिर ध्वस्त किये सारे रिकार्ड, जानिये कितने नये मामले आये सामने

पिछले 24 घंटे के कोरोना के आंकड़े

24 घंटे में नये संक्रमितों संख्या- 3,29,942
24 घंटे में कोरोना से कुल मौतें- 3,876
24 घंटे में डिस्चार्ज किये गये मरीज- 3,56,082  
देश में कोरोना के कुल मामले- 2,29,92,517
डिस्चार्ज किये गये कुल मरीज- 1,90,27,304
कोरोना से कुल मौतों की संख्या- 2,49,992 
देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले- 37,15,221
देश में की गई कुल वैक्सीनेशन- 17,27,10,066

यह भी पढ़ें | COVID-19 in India: कोरोना से मौत के नये आंकड़े ने तोड़े पुराने रिकार्ड, जानिये 24 घंटे का पूरा हाल

कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि दो दिन से कोरोना के नये मामलों में गिरावट के पीछे की सबसे बड़ी वजह कम टेस्टिंग का होना है। यदि ये दावे सही है तो फिर कोरोना को लेकर चिंताजनक स्थिति देश में बनी हुई है। 
 










संबंधित समाचार