Covid-19 in India: देश में कोरोना की तेज रफ्तार जारी, जानिये कितने नये केस आये सामने

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगता नहीं दिखाई दे रहा है। पिछले 24 घंटें में देश में पहली बार 3 हजार से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये कितने नये मामले आये सामने

कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा (फाइल फोटो)
कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश भर में कोरोना संकट लगातार गहराता जा रहा है। देश में तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान के लिये आज से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन के बीच पहली बार कोरोना से मृतकों की संख्या में 24 घंटे में 3 हजार के पार पहुंच गई है। कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार हर दिन तेज़ होती जा रही है। पिछले करीब एक हफ्ते से रोजाना तीन लाख से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। अस्पतालों में बेड, ऑक्सिजन, दवाई आदि की कमी अब भी जारी है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश  में कुल 3.60 लाख  से ज्यादा कोरोना के नये केस दर्ज किए गए, जबकि इस बीच 3293 लोगों की मौत हुई है। पहली बार मौत का आंकड़ा 24 घंटे में तीन हजार के पार पहुंचा है। इसी के साथ भारत में कुल मौतों का आंकड़ा भी दो लाख को पार कर गया है।

पिछले 24 घंटे के कोरोना आंकड़े

1) 24 घंटों में कुल नये मामलों की संख्या- 360,960
2) 24 घंटों में कुल कोरोना संक्रमितों की मौत - 3,293
3) देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या - 1,79,97,267 
4) ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या – 1,48,17,371 
5) कोरोना संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या- 2,01,187 
6) देश भर में कुल सक्रिय मामलों की संख्या – 29,78,709   
7) कोरोना वैक्सीनेशन वाले कुल लोगों की संख्या- 14,78,27,367

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वार कल मंगलवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में  कल 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के कुल 3,23,144 नये मामले दर्ज किये गये। इस दौरान कुल 2771 मौतें कोरोना के कारण हुई है। पिछले 14 घंटों में देश में 2,51,827 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया।










संबंधित समाचार