Covid-19 in India: कोरोना से मौत का बढता ग्राफ चिंताजनक, जानिये पिछले 24 घंटे में कितने मामले आये सामने

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट बनी हुई है लेकिन कोविड-19 से हो रही मौतों की संख्या काफी अधिक होने से चिंताजनक स्थिति पैदा हो रही है। पढिये पिछले 24 घंटों का हाल

देश में कोरोना संक्रमण में गिरावट (फाइल फोटो)
देश में कोरोना संक्रमण में गिरावट (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में हर रोज आने वाले कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। देश में 36 दिन बाद पहली बार एक दिन में ढाई लाख से कम नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। नए मामलों से अधिक मरीजों के ठीक होने का सिलसिला जारी है। संक्रमण के घटते मामलों के साथ मृतकों की बढ़ती संख्या ने चिंता बढ़ा दी है। देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी के साथ हर रोज मौत के मामले 4 हजार से अधिक है, जो बेहद चिंताजनक है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 2,22,315 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, इस दौरान मौत का आंकड़ा एक बार फिर से 4 हजार के पार पहुंच गया है। बीते एक दिन में 4,454 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कुल 3,02,544 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया।

पिछले 24 घंटे के कोरोना आंकड़े

24 घंटे में कुल नये मामले- 2,22,315  
24 घंटे में डिस्चार्ज की संख्या- 3,02,544
24 घंटे में कुल मृतकों की संख्या- 4,454
कुल कोरोना मामलों की संख्या- 2,67,52,447 
कुल डिस्चार्ज की संख्या- 2,37,28,011
कुल मृतकों की संख्या- 3,03,720  
कुल एक्टिव मामलों की संख्या- 27,20,716 
कुल वैक्सीनेशन की संख्या- 19,60,51,962

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 3,02,544 लोग ठीक हुए हैं। जिसको मिलाकर देश भर में अब तक कुल 2,37,28,011 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। भारत की कोरोना रिकवरी दर 88.69% हो गई है।










संबंधित समाचार