Covid-19 in India: कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर बढ़ाई चिंता, जानिये पिछले 24 घंटों का पूरा हाल

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस फिर एक बार तेजी से पांव पसारता नजर आ रहा है। पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे कोरोना के नये मामलों ने एक बार फिर सबकी चिंताएं बढ़ा दी हैं। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये पिछले 24 घंटों का हाल

देश में वैक्सीनेशन अभियान भी जोरों पर (फाइल फोटो)
देश में वैक्सीनेशन अभियान भी जोरों पर (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच कोविड-19 संक्रमण फिर एक बार पांव पसारता नजर आ रहा है। कोरोना के बढ़ते नये मामलों ने एक बार सबकी चिंता बढ़ा दी है। देश में जोरों पर चल रहे वैक्सीनेशन अभियान और कोरोना प्रोटोकाल जारी होने के बावजूद भी बढ़ते केस चिंतानजक हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 41 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आए हैं, जो बड़े खतरे को दर्शा रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को देश में कोरोना के 41,831 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान कोरोना संक्रमण के चलते 541 मरीजों की जान गई, जबकि 39,258 लोगों ने संक्रमण को मात दी। देश में इस समय कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4,04,804 हो गई है।

कोरोना के ताजे आंकड़ों के साथ ही देश में कोविड-19 के कुल 3.16 करोड़ मामले हो गए हैं। अब तक कुल 3.08 करोड़ लोग रिकवर हुए हैं, जबकि 4.24 लाख लोगों की जान जा चुकी है।

इस वक्त कोरोना वायरस से केरल सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जहां पांच दिन से लगातार 20 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं। शनिवार को यहां 20,624 मामले दर्ज किए गए। यहां 80 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई, जबकि 16,865 लोगों ने इस बीमारी को मात दी। 










संबंधित समाचार