Covid-19 in India: देश में कोरोना का प्रकोप बेकाबू , 24 घंटे में रिकॉर्ड मौतें, जानिये पूरे आंकड़े

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना महामारी का प्रकोप बेकाबू होता जा रहा है। हर दिन 4 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और मृतकों की संख्या भी लगातार बढञ रही है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये कितने नये मामले आये सामने।

कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा (फाइल फोटो)
कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी का प्रकोप बेकाबू होता जा रहा है। हर दिन 4 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और मृतकों की संख्या भी लगातार बढ रही है। अस्पतालों में अब भी बेड और ऑक्सिजन की कमी की खबरें सामने आ रही है और इलाज के अभाव में मरीजों की मौत हो रही है। अब हर दिन न सिर्फ केस बढ़ रहे हैं, बल्कि मौतों के मामलों में भी बड़ा इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से मौत के मामलों ने नया रिकार्ड बनाया है, जो बेहद चिंताजनक है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कुल 4187 लोगों की मौत हुई और मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 2,38,268 हो गई है। इसके साथ ही देश में पिछले 24 घंटें में कोरोना के कुल 4,01,078 नये मामले सामने आये। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2,18,92,676 हो गई है। 

पिछले 24 घंटे में आए ताजा आंकड़े

पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस-  4187
पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए- 318609
पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 4187
देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,1892676
देश में डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या- 1,7930960 
देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 2,38270
भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 3723446
कुल वैक्सीनेशन- 167346544

देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच सक्रिय मरीजों की संख्या 37,21,779 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.96 प्रतिशत है। जबकि, देश में स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 81.95 प्रतिशत हो गई है। बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 1,79,17,085 हो गई है, जबकि बीमारी से मरने वालों की दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई।










संबंधित समाचार