Covid-19 in India: देश में कोरोना के 3.37 लाख नये मामले आये सामने, जानिये 24 घंटों का पूरा हाल

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना के ग्राफ में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3.37 लाख नये मामले सामने आये। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये 24 घंटों का पूरा हाल

देश में कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी (फाइल फोटो)
देश में कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर डरावनी रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है और इसमें उतार-चढ़ाव जारी है। इसके साथ ही कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रान से संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 37 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाये गये, इस दौरान 488 लोगों की मौत हो गई। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 3,37,704 नये मामले सामने आये, जो कल दर्ज किये गये मामलों की संख्या से 9,550 कम है। इस दौरान बीते 24 घंटे में 4800 कोरोना मरीजों की मौत हो गई।

देश में 24 घंटे में कोरोना की स्थिति

देश में कोरोना के कुल नये मामले-  3,37,704 
देश में कोरोना से कुल मौतें- 488
कोरोना के रिकवर हुए कुल मामले- 2,42,676 
कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या- 21,13,365
दैनिक पॉजीटिविटी रेट- 17.22%
कुल ओमिक्रान मामलों की संख्या- 10,050
ओमिक्रान मामलों में कल की अपेक्षा बढ़ोत्तरी- 3.69% 










संबंधित समाचार