Ind vs Aus: भारत को लगा बड़ा झटका, पहले दो मैच से बाहर हुए ये भारतीय दिग्गज खिलाड़ी

डीएन ब्यूरो

ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत होने वाले मैच से पहले भारत को एक बड़ा झटका मिला है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

टीम इंडिया (फाइल फोटो)
टीम इंडिया (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में नहीं खेल सकेंगे।

इसके साथ ही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के शेष दो टेस्टों में उनका खेलना अभी संशय के घेरे में है। रोहित हैमस्ट्रिंग चोट से और ईशान पसलियों में खिंचाव की परेशानी से उबर रहे हैं। दोनों को यह चोट यूएई में आईपीएल के दौरान लगी थी। इशांत तो आईपीएल बीच में छोड़कर स्वदेश लौट आये थे जबकि रोहित अपनी टीम मुंबई इंडियंस को पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनाकर स्वदेश लौटे थे। दोनों बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे थे।

टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच से हो रही है। इशांत ने फिटनेस हासिल कर ली है और अब वह 7 जनवरी से सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह के हकदार हैं। इशांत को इसके लिए जल्द से जल्द आस्ट्रेलिया पहुंचना होगा।










संबंधित समाचार